Ration Card ekyc UP Status Check: Check UP Ration Card Status – NFSA @fcs.up.gov.in

Ration Card ekyc UP Status Check on NFSA @fcs.up.gov.in – जैसा कि आपको पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी लोगों के लिए एक नियम लागू किया गया है जो की राशन कार्ड ई केवाईसी से रिलेटेड है अगर आपका भी राशन कार्ड बना हुआ है तो आपको भी ई केवाईसी अपडेट करना होगा.

Ration Card ekyc UP

यदि अभी तक आपने Ration Card ekyc UP का अपडेट नहीं करवाया है तो जल्द ही अपने कोटेदार से संपर्क करके ई केवाईसी संपूर्ण करवा लें और जिन लोगों ने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है और वह अब अपने Ration Card ekyc UP Status Check करना चाहते हैं तो अब हम आपको इस आर्टिकल में Ration Card ekyc UP Status Check कैसे करना है उसकी जानकारी देने वाले हैं.

Ration Card ekyc UP Status Check करने के लिए आप कोई आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा और बताए गए तरीके से आप अपना राशन कार्ड भी देख पाएंगे और साथ ही ई केवाईसी अपडेट की सारी जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे.

Ration Card ekyc UP Status Check – Overview

आर्टिकल का नामRation Card ekyc UP Status Check
योजना की शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी लोग
योजना से मिलने वाले लाभराशन कार्ड पर खाद्य पदार्थ एवं अन्य योजनाओ के लाभ
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@fcs.up.gov.in

Ration Card ekyc UP क्या है?

Ration Card ekyc UP का एक नया नियम है जिसके तहत आपको जितने लोगों के भी राशन कार्ड पर यूनिट जुड़े हुए हैं उन सभी लोगों के फिंगरप्रिंट अपडेट करने होंगे इसके बाद से आपको दोबारा राशन मिलना शुरू हो जाएगा यदि आप में से किसी भी यूनिट का फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं होता है तो वह यूनिट राशन कार्ड से काट दिया जाएगा उसके बाद से उसे सदस्य को जो राशन मिल रहा था वह मिलना बंद हो जाएगा.

और अगर अभी तक आपने अपने राशन कार्ड में जुड़े हुए सभी सदस्यों के फिंगरप्रिंट अपडेट करवा लिए हैं तो अब आपको जरूरत है Ration Card ekyc UP Status Check करने की तो इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

Ration Card ekyc UP से किन लोगों को मिलेगा

जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया कि Ration Card ekyc UP का एक नया नियम है जिसके तहत आपका राशन कार्ड पर जितने भी लोगों के यूनिट जुड़े हुए हैं जिनको भी राशन मिल रहा था उन सभी को कोटेदार के पास जाकर फिंगरप्रिंट द्वारा अपडेट करवाना होगा इसके बाद से उन लोगों को भी राशन कार्ड का लाभ मिल सकेगा और उन्हें राशन मिलेगा.

Ration Card ekyc UP में करवाने के बाद आप अपने Ration Card ekyc UP Status Check करना चाहते होंगे तो इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है और आप अपने राशन कार्ड की केवाईसी स्टेटस कैसे देख सकते हैं उसके बारे में हम बताने वाले हैं.

Ration Card ekyc UP Status Check करने के लिए जरूरी दस्तावेज

Ration Card ekyc UP Status Check करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है जो आप यहां देख सकते हैं.

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • राशन कार्ड का नंबर 
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर

Ration Card ekyc Status Check UP ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

Ration Card ekyc UP Status Check करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टॉप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उन्हें फॉलो करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल पर घर बैठे अपने Ration Card ekyc UP Status Check कर पाएंगे. यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको अपने पास एक एंड्रॉयड फोन लेना होगा आपके घर में जिसके पास भी एंड्रॉयड फोन है उसे आप अपने पास रखें और फिर आगे का स्टेप फॉलो करें.
  • अब आपको अपने एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करके प्ले स्टोर खोलना है.
  • आप प्ले स्टोर में आपको मेरा राशन एप्लीकेशन सर्च करना है.
  • अब आपको मेरा राशन एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना है.
  • मेरा राशन एप्लीकेशन कैसा दिखता है वह आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं.
Ration card ekyc status check up ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया यहां से जानें
Ration Card ekyc UP Status Check
  • अब आपको मेरा राशन एप्लीकेशन को अपने फोन में खोलना है.
  • अब आपसे एक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जिसे भरने के बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मेरा राशन एप्लीकेशन में भरें और आगे बढ़े.
  • अब आपके सामने मेरा राशन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहां पर आपको आधार सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपसे आपका राशन कार्ड का नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा इसके अलावा आप आधार कार्ड नंबर भी भर सकते हैं (जिसके नाम से राशन कार्ड बना हुआ है उनका आधार कार्ड नंबर भरें)
  • आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड की पूरी जानकारी दिखाई देगी.
  • अब आपका राशन कार्ड पर जितने भी यूनिट जुड़े हुए हैं उन सबके नाम दिखाई देंगे जिन यूनिट के सामने आधार सीडिंग नहीं लिखा होगा उनका आधार कार्ड लेकर आधार नंबर भर के लिंक करना होगा.

इसके अलावा आप जिन सदस्यों के आधार वेरीफाई नहीं हो पाए हैं उनके आधार वेरीफाई करने के लिए अपने कोटेदार से संपर्क करें और Ration Card ekyc UP के तहत ई केवाईसी कंपलीट करें ई केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आप दोबारा मेरा राशन एप्लीकेशन में जाकर Ration Card ekyc UP Status Check कर सकते हैं.

मेरा राशन ऐप्लकैशनक्लिक करें
होम पेजक्लिक करें

About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment