Gramin Ujala Yojana – ग्राम उजाला योजना में पाइए LED बल्ब मात्र 10 रूपये में, जाने पूरी प्रक्रिया

Gram Ujala Yojana in Hindi: यदि आपको भी अभी तक Gramin Ujala Yojana के तहत LED बल्ब का लाभ नहीं मिला है और आप इस योजना के तहत LED बल्ब का को लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
Gramin Ujala Yojana

अभी हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आपको 10 रुपये में बल्ब कैसे मिलेगा? या कैसे और कहाँ से मिलेगा ग्राम उजाला एलईडी बल्ब इसके साथ ही हम इस योजना के बारे में भी जानेंगे। जिससे हमें Gramin Ujala Yojana का लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

तो आइए Gramin Ujala Yojana 2024 के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

ग्राम उजाला योजना क्या है? (Gramin Ujala Yojana in Hindi)

Gramin Ujala Yojana 2024 – केंद्र सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना में 10 रूपये में LED बल्ब प्रदान किया जाएगा। और आप तो जानते ही होंगे कि 2014 में उजाला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बहुत ही सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब बेचे थे। इस योजना की वजह से ही हमें 320 रुपये में मिलने वाला एलईडी बल्ब आज मात्र 70 रुपये में दिया जा रहा है।

इस सरकारी योजना को अब केंद्र सरकार द्वारा Gram UJALA Scheme 2024 के रूप में आगे बढ़ा रही है। और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के द्वारा 2014 से उजाला योजना से हमे एलईडी बल्ब 70 रुपए में प्राप्त हो रहा है। लेकिन ईईएसएल को लगता है कि ग्रामीण के लोगों को 70 रुपए देने में कठिनाई हो रही है। इसलिए EESL के द्वारा इस योजना के माध्यम से लोगों को कम रुपयों में एलईडी बल्ब प्रदान किये जाएं।

ग्राम उजाला योजना कब शुरू हुई?

इस योजना का कार्यक्रम पहले चरण में बिहार के आरा ज़िले से शुरू हुआ है। और जिसमें 5 जिले हैं जैसे – आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), और पश्चिमी गुजरात के गांँवों में 15 मिलियन एलईडी बल्बों को वितरित किया जाएगा।

ग्राम उजाला योजना का उद्देश्य

UJALA Yojana 2024 के अंतर्गत बटने वाले 36 करोड़ बल्बों में से सिर्फ 18% ही ग्रामीण इलाकों के लोगों ने खरीदा है। भारत सरकार ग्राम उजाला योजना में ग्रामीण व शहरी इलाकों में 10 रुपए का नया LED बल्ब प्रदान कराएगी। और जिससे बिजली की कम खपत होगी और देश के हर हिस्से में बिजली कनेक्शन को पहुंचाया जाएगा।

ग्राम उजाला सरकारी योजना में Energy Efficiency Services Ltd (EESL) के द्वारा देश के ग्रामीण इलाकों में 10 रुपये प्रति के हिसाब से 60 करोड़ Led बल्ब प्रदान कराने का विचार किया है।

ग्राम उजाला योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. ऊर्जा बचत में सबसे अधिक योगदान घरेलू रोशनी में कम खपत होने वाली ऊर्जा का है।
  2. कम बिजली खर्च करके 9 वाट का एलइडी बल्ब 100 वाट के बल्ब के बराबर ही रोशनी प्रदान करता है।
  3. गवर्नमेंट उजाला योजना के अंतर्गत 18 मार्च 2016 तक Energy Efficiency Services Ltd (EESL) ने देश के 125 शहरों में 8 करोड़ से भी ज्यादा एलईडी बल्ब को वितरित किया है।
  4. इस LED बल्ब में सरकार द्वारा 3 साल तक फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी भी होती है।
  5. 20 हजार मेगावाट लोड की बचत इस योजना के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले led bulb के इस्तेमाल करने से संभव होगी।
  6. इस उजाला योजना 2020 के अंतर्गत प्रतिवर्ष 9 करोड़ बल्ब को वितरित किया जाएगा।

Gram Ujala Yojana Bihar

Gram Ujala Yojana Bihar – बिहार में पटना सहित 12 जिलों के ग्रामीण बिजली कंज्यूमर्स को 10 रुपये में एलइडी बल्ब वितरित किये जाएंगे। और अगले जुलाई, अगस्त महीने में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना के माध्यम से 10 रुपये में LED बल्ब वितरित किये जाएंगे।

केंद्र सरकार के सहयोग से जिन जिलों में इस योजना का फायदा होगा। उन जिलों के नाम – पटना, भागलपुर, बांका, भभुआ, बेगूसराय, मुंगेर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, गया, बक्सर और रोहतास भी शामिल हैं।

10 रुपये में बल्ब कैसे मिलेगा?

केंद्र सरकार द्वारा इस उजाला योजना के अंतर्गत ही 100 रुपये का बल्ब 10 रुपये में मिलेगा। लेकिन यह कैसे हो सकता है क्योंकि इस योजना के माध्यम से ना ही कोई कंपनी अपने पास से फंडिंग देगी। और न ही केंद्र सरकार रुपये दे रही है। इससे पहले भी उजाला योजना में अभी तक 36 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किये गए हैं। इन सभी LED बल्ब के योगदान से 475 करोड़ यूनिट बिजली की बचत हुई है।

इसी कारण कंपनी को कार्बन क्रेडिट भी मिले हैं। इन कार्बन क्रेडिट को मार्केट में ट्रेड करके कंपनी को फण्ड प्राप्त होगा और कंपनी इस फण्ड के रुपयों का इस्तेमाल करते हुए गांव में सस्ते बल्ब वितरित कराएगी।

कैसे और कहाँ से मिलेगा ग्राम उजाला एलईडी बल्ब

ग्राम उजाला योजना (Central Government Village Ujala Scheme Rural) के अंतर्गत 10 रूपये में एलईडी बल्ब कब, कैसे और कहाँ से मिलेंगे। इसके लिए सरकार ने अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। पहले आई हुई उजाला योजना की तरह ही इस उजाला योजना को भी लागू किया जा सकता है।

इस प्रकार की संभावना है हो सकता है कि पहले की तरह ही हम लोगों को ये एलईडी बल्ब किसी नजदीकी बिजली के ऑफिस में, ग्राम पंचायतों, सहकारी दुकानों पर, पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य सरकारी विक्रय केन्द्रों में वितरित किये जा सकते हैं।

आप हमारे Telegram और Whatsapp Group के माध्यम से जुड़े रहे, जैसे ही ग्राम उजाला स्कीम शुरू होती है हम इसकी सभी जरूरी जानकारी आप तक पहुचाते रहेंगे।

हमें उम्मीद है कि आप लोगों को ग्राम उजाला योजना 2024 से संबंधित जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी। और इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने का प्रयत्न किया है।

अगर अभी भी आपके पास और सवाल हैं इस योजना से सम्बंधित तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

About Seema Maurya

SHSB, की ओर से आपका हमारे shsb.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Sarkari Yojana से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment