Cibil Score Increase Kaise Kare: सिबिल स्कोर बढ़ाने का जादुई तरीका ऐसे करें [800+], RBI के न्यू सिबिल रूल्स

Cibil Score Increase करने का तरीका: क्या आपका भी सिबिल स्कोर काफी कम हो गया है और आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि Cibil Score Increase Kaise Kare? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है.

Cibil Score Increase Kaise Kare

इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि आप अपने सिविल स्कोर को कैसे बेहतर बना सकते हैं साथ ही यह भी जानेंगे कि वित्त की दुनिया में सिबिल स्कोर का क्या महत्व है.

Cibil Score Increase Kaise Kare?

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि सिबिल स्कोर का में मोटिव यही होता है कि अगर आप कहीं कर्ज लेते हैं तो आपको कितना तक का कर्ज दिया जा सकता है यह निर्धारित होता है आपके अच्छे सिविल स्कोर पर अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको कम कर्ज दिया जा सकता है.

और वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर काफी बेहतरीन है अच्छा है तो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट में कर्ज दिया जा सकता है वह कर्ज आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं.

अब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसका मतलब यही है कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है और आप अपने सिविल स्कोर को इंक्रीस करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है किसी बिल स्कोर इंक्रीज कैसे करें तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा जिससे आप अपने काम हुए से बिल स्कोर को इंक्रीस कर पाएंगे.

सिबिल स्कोर को कैसे चेक करें

दोस्तों सिबिल स्कोर चेक करना बहुत ही आसान है यह आप दो तरीकों से कर सकते हैं चाहे आप इसके लिए भुगतान करके चेक करें या फ्री में चेक करें बाद एक ही है आपको मैं दोनों तरीके बताने वाला हूं जिससे आप अपने सिविल स्कोर को चेक कर सकते हैं.

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सिबिल स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाकर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.

दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सिबिल स्कोर को चेक करें-

  • वेबसाइट पर जाएं.
  • साइन अप या लॉग इन करें।
  • फिर आप अपना क्रेडिट स्कोर निःशुल्क देख सकते हैं।

आपके CIBIL स्कोर की ऑनलाइन जाँच के लिए भागीदार प्लेटफ़ॉर्म 2024

इसके अलावा आप सिबिल स्कोर की जांच कई और जगह पर भी कर सकते हैं जिनमें कई बैंक, एनबीएफसी और वित्तीय सेवा प्रदाता आपको अपना सिबिल स्कोर मुफ्त में जचने की सुविधा प्रदान करती है.

आप चाहे तो गूगल पे पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं जहां पर आप अपने पैन कार्ड व मोबाइल नंबर और कुछ मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे.

कितना CIBIL स्कोर अच्छा है?

जैसा कि मैंने बताया कि सिबिल स्कोर का में मोटिव यही होता है कि आप कर्ज कितना ले सकते हैं और वित्त की दुनिया में आप कितना ईमानदार हैं आपके अच्छे सिबिल स्कोर से यह पता चल सकता है कि आप जो कर्ज पहले लिए हैं उसे टाइम से भरे हैं या नहीं जो आपको आगे कर्ज देने वाले हैं वह आपको आप के सिबिल स्कोर से जज करते हैं.

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक है तो ऋण दाता इस स्कोर को अच्छा स्कोर मानते हैं और आपको कम ब्याज पर लोन मुहैया करवाते हैं और अगर आपका सिबिल स्कोर 800 या 800 से अधिक है तो ऋण दाता इसे बहुत ही अच्छा स्कोर मानते हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा लोन कम ब्याज पर देने का वादा करते हैं.

दी गई सारणी के अनुसार आप सिबिल स्कोर अच्छा है या बड़ा जान सकते हैं-

Excellent CIBIL score800 – 850
Very good CIBIL score740 – 799
Nice CIBIL score670 – 739
Fair CIBIL score580 – 669
Bad CIBIL score300 – 579

आपका सिबिल स्कोर कैसे बनता है?

अगर बात करें आपके सिबिल स्कोर की किया कैसे बनता है तो आपको बताना चाहूंगा सिबिल स्कोर एक क्रेडिट रिपोर्ट को कहा जाता है जो किसी व्यक्ति के पैसे का इतिहास बयां करती है जब आप कहीं किसी बैंक से लोन लेते हैं और उसे समय पर चुकता करते हैं तो सिबिल स्कोर आप रूप आपका बढ़ने लगता है और वहीं अगर आप उसे लोन को समय पर चुकता नहीं कर पाते हैं तो आपका सिविल स्कोर अपने आप ही खराब होने लगता है या नहीं घटने लगता है.

अगर बात करें सिबिल स्कोर कितने से कितने तक का नार्मल होता है तो आपको बताना चाहूंगा कि आमतौर पर 300 से लेकर 900 तक का सिबिल स्कोर देखा गया है.

यह सिविल स्कोर आपके द्वारा लिए गए लोन पर डिपेंड करता है कि कब यह अच्छा या नहीं बढ़ जाएगा और कब यह घट जाएगा.

Cibil Score Increase करने के लिए अपनाएं ये तरीके

  • अगर आप कहीं भी लोन लेते हैं तो आप उसका समय पर भुगतान करें, और अगर आपने क्रेडिट कार्ड बिल समय पर पे किया है एमी समय पर पाक की है तो आपका सिबिल स्कोर आसानी से बढ़ सकता है.
  • जो भी क्रेडिट कार्ड आपके पास है और उसकी जो भी लिमिट है उसे आधा ही उसे करने का प्रयास करें और use किए हुए अमाउंट को समय पर भरें.
  • क्रेडिट कार्ड, कर्ज और बचत खाते को एक साथ मिलाकर चलने से भी आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर अच्छा होता है.
  • यदि आपके पास एक से अधिक बचत खाते हैं और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उन्हें बंद कर देना चाहिए यह आपके क्रेडिट प्रोफाइल को सुव्यवस्थित करने में मदद करता है.
  • इसके अलावा आप क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए अपने वित्तीय विशेषज्ञों या क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से भी सहायता ले सकते हैं जो आपको आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment