Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le | गाय, भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे ले 2024 में, ऐसे पाए 1,60,000 रुपये तक का लोन

भारत देश में सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग के ही लोग कार्ययत हैं। जो पशुपालन भी करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पशुपालन के लिए उपयुक्त पैसा नहीं है इसलिए वह Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le (Agriculture) जानना चाहते हैं इसका मतलब ये है की खेती के साथ-साथ पशुपालन भी बहुत सारे लोग करते हैं और यही तरीका उनके इनकम की प्रमुख साधन है।

Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le

आज हम लोग जानेंगे की गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे लें? और गाय भैंस खरीदने के लिए लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आदि के बारे में पूरी जानकारी को बताएंगे। आज के इस आर्टिकल में Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le की पूरी जानकारी को बताया गया है ताकि आपकी समझ में आ सके।

Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le: Overview

आर्टिकल का नामPashupalan Ke Liye Loan Kaise Le
योजना का नामSBI Pashupalan Loan Yojana 2024
योजना का प्रारंभकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयपशुपालन विभाग
प्रयोजनलोगों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के ऋण देना
हिताधिकारीग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
सहायतापशुपालन हेतु लोन मुहैया कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईटnabard.org
होम पेज पर जाएंक्लिक करें
https://kisansammannidhi.in/sbi-pashupalan-loan-yojana-2024

गाय भैंस लोन/ पशु लोन योजना के फायदे (Benefit of Pashupalan Loan)

  • केंद्र सरकार व राज्य सरकार की पहल से किसी योजना के अंतर्गत लोन देने की शुरुआत का उद्देश्य तो सिर्फ लाभार्थी को फायदा पहुंचाने के लिए ही होता है।
  • राज्य की सरकार इस क्षेत्र में ही सिर्फ दिलचस्पी दिखाती है ताकि पशुपालन का विकास हो सके।
  • गाय व भैंस के लिए लोन लेने पर आपको प्रति पशु के हिसाब से लोन दिया जाता है। ताकि लाभार्थी आसान किस्तों में चुका सके।
  • इस योजना से किसानों को काफी आसानी होती है और वे काम करते हुए फायदे के साथ लोन को चुका सकते हैं।
  • यदि लोन लेने वाला किसान समय पर लोन चुकाता है तो उस किसान को सिर्फ 3 से 4% का ही ब्याज देना पड़ता है जो कि सामान्यतः दिए जाने वाले 7% ब्याज की दर से काफी कम होता है।
  • पशुपालन को शुरू करने के लिए आप शुरुआत में छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं और इस लोन के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा 1,60,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं जो की पशुपालने की शुरुआत करने के लिए एक अच्छी और पर्याप्त रकम है।
  • पशु लोन के लिए आपको किसी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरत नहीं है और बिना किसी गारंटी के आप इस लोन का लाभ ले सकते हैं।

Animal Husbandry Loan Subsidy

अधिक पशु लेने पर आपको प्रति पशु के हिसाब लोन मिलता है और इस विषय पर अधिकतम सीमा 1,60,000 रुपये तक है। इस लोन के लिए ब्याज की बात करें तो बैंक की तरफ से आमतौर पर 7% या इसी के आसपास की ब्याज दर से लोन मिलता है।

लेकिन इसके लिए इस योजना के माध्यम से सरकार की तरफ से इसमें छूट दी जाती है। अधिक पशु लेने पर आप लोगों को प्रति पशु के हिसाब से लोन दिया जाता है।

एक भैंस पर कितना लोन मिलता है?

इस योजना के माध्यम से आप एक भैंस पर 40,783 रुपए से लेकर 60,249 रुपए तक सरकारी लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और अब बात की जाए कि गाय भैंस के लिए लोन की तो इस योजना में कितना लोन मिलता है तो इस योजना में अधिक से अधिक आप 1,60,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le गाय व भैंस के साथ-साथ आप अन्य दूसरे किसी पशु के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। और इसमें भेड़ व बकरी और मुर्गी इत्यादि भी शामिल है। आप लोगों को बैंक द्वारा हर प्रकार के पशु के हिसाब से कीमत दी जाती है और इस योजना के माध्यम से इन पशुओं पर बहुत ही कम ब्याज देना होता है।

अब हम प्रति पशु की कीमत की बात करें तो एक भैंस पर लोन लेने पर आपको 60,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है और वही पर 2 भैंस होने पर वह 1,20,000 रुपये तक दिए जाते हैं।

इसी प्रकार अगर आप एक गाय पर लोन लेते हैं तो आपको 40,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है और 2 गायों के लिए यह लोन 80,000 रुपये दिए जाते हैं।

भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपए तक का लोन और अंडे देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए तक का लोन मिलता है।

गाय भैंस के लिए कौन-कौन लोन ले सकता है?

  • पशुपालन में इंटरेस्ट रखने वाले और या फिर भारत का कोई भी नागरिक इस सरकारी योजनाओं के माध्यम से गाय व भैंस के लिए लोन ले सकता है।
  • पशुपालन के लिए खासतौर पर पशुपालक ही आवेदन करते हैं लेकिन इसके साथ-साथ पशुपालन को नए बिजनेस के रूप में देखने वाला नागरिक और इसे शुरू करने की इच्छा रखने वाला भी कोई नागरिक यह लोन प्राप्त कर सकता है।
  • पशु लोन हेतु जब आप लोग अप्लाई करेंगे तो आपको स्वीकर्ति मिलने पर ही लोन मिलेगा और इसके लिए आपको कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा।
  • अगर आपके पास पहले से ही कोई पशु है तो आपके पास चारागाह की जमीन भी होनी चाहिए। जो लोग लोन लेंगे वो लोग इनकम टैक्स के दायरे में नहीं होने चाहिए।

गाय भैंस पर लोन कौन सा बैंक देता है? Pashupalan konsa Bank Loan Deta hai

गाय व भैंस या पशुपालन के लिए भारत के सभी राष्ट्रीय बैंक लोन प्रदान करते हैं। Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le इसकी सूची हमने नीचे दे रखी है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन के साथ यह सभी बैंकों द्वारा पशुपालन लोन मुहैया कराती है।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) नाबार्ड किसानों के लिए कई ऋण योजनाएं प्रदान करता है और इसमें पशुधन बीमा योजना भी शामिल है। जो प्राकृतिक कारणों से दुधारू पशुओं, प्रजनन पशुओं और काम करने वाले पशुओं की मृत्यु को कवर करती है।

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई): “एसबीआई डेयरी प्लस” योजना के माध्यम से डेयरी फार्मिंग के लिए ऋण देता है। एसबीआई दुधारू पशुओं को खरीदने व गौशाला के निर्माण हेतु और डेयरी फार्मिंग के लिए जरूरी उपकरण और अन्य बुनियादी ढांचे को खरीदने के लिए भी ऋण देता है। (SBI से पाएं पशुपालन लोन)
  • इलाहाबाद बैंक: इलाहाबाद बैंक दुधारू पशुओं व प्रजनन पशुओं और काम करने वाले पशुओं को खरीदने के लिए पशुधन के विकास के लिए नकद ऋण योजना देता है।
  • एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक की एक पशुधन बीमा योजना है जो प्राकृतिक कारणों से दुधारू व प्रजनन करने वाले पशुओं के नुकसान को कवर करती है।
  • बैंक ऑफ इंडिया: बैंक ऑफ इंडिया के पास दुधारू पशुओं को खरीदने और डेयरी फार्म स्थापित करने हेतु ऋण दिया जाता है।
  • केनरा बैंक: केनरा बैंक “डेयरी और पोल्ट्री विकास” योजना के माध्यम से डेयरी और पोल्ट्री विकास के लिए ऋण देता है।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया “डेयरी और पशुधन विकास” योजना के माध्यम से डेयरी फार्मिंग और पशुधन विकास के लिए भी ऋण देता है।

गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे लें /Pasupalan ke liye loan kaise le

गाय व भैंस खरीदने के लिए आप लोन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए ले सकते हैं। यह योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है इस योजना के जरिए आज भी लाखों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लाभ दिया जा रहा है।

Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le इस योजना के जरिए लाखों किसानों आज भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चलाई जा रही है। और जिसमें डेयरी व्यवसाय व इससे जुड़े दूसरे व्यवसायों को भी बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि किसान अपने व्यवसाय को और आगे तक बढ़ा सकें।

पशु पालन लोन योजना के अंतर्गत गाय व भैंस के साथ-साथ और अन्य पशुओं को खरीद कर सरकार की तरफ से 1,60,000 (1.60 लाख )तक का लोन बिना किसी गारंटी के दे रही है। इसका लाभ आप लोग भी ले सकते हैं। फिर आप Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le यह प्रश्न नहीं पूछेंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभिन्न प्रकार की बैंकों में आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन स्वीकार होने पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है। हमारे देश के अधिकतर लोग इनकम के लिए कृषि व पशुपालन जैसे कार्यों पर ही निर्भर रहते हैं।

अब बात करें पशुपालन की तो किसान लोग पैसों की कमी की वजह से अब पशुओं को पालना बंद कर दिया है। पशुओं को न पालने का कारण है उन लोगों की रहने व्यवस्था और उनके चारे के लिए पैसों की कमी होना आदि कारण हैं।

पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Loan Required Documents)

जब कभी भी हम लोग किसी पशु पालन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो हम लोगों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और उन्ही दस्तावेजों के आधार पर ही बैंक हमें लोन मुहैया करवाती है। Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le इसलिए आज हम लोग जानेंगे की पशुपालन लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए?

  • आवेदन करने वाले किसान के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास बैंक पासबुक की फोटो कॉपी(Bank Passbook Photo Copy)होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size Photo)होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास आय प्रमाण पत्र (Income certificate)होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास पशुओं के लिए रहने की जगह और चरागाह आदि के लिए जमीन की नकल (Land Copy)होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास पहले से पशु होने का प्रमाण पत्र (Animal Proof)होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास वोटर आईडी (Voter ID), पेन कार्ड (Pan Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान का एड्रेस प्रूफ (Address Proof)जैसे मान्य दस्तावेज होने चाहिए।

Buffalo Loan Apply Online

हमारे भारतवर्ष मे पशुपालन हेतु काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। गाय भैंस को खरीद कर कई तरीकों से इनकम की जा सकती है। पशुपालन इनकम करने का एक बेहतरीन ऑप्शन है खासतौर पर ग्रामीण व्यवस्था के लिए इनकम करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

पशुपालन कोई नई चीज नहीं है सदियों से हमारे भारतवर्ष में पशुपालन किया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से अनेक तरह के ऑप्शनों की वजह से ही इसे एक मजबूत वाणिज्यिक ऑप्शन की तरह देखा जाने लगा है।

पशुपालन करने से एक अच्छे Business को शुरू कर सकते हैं और जिन लोगों के पास गाय, भैंस को पालने के लिए शुरुआत में पैसे नहीं हैं तो वह इसके लिए लोन लेकर भी आगे बढ़ सकते हैं और आजकल पशुपालन के लिए Loan लेने की संख्या बढ़ रही है।

How To Online Apply Pashupalan Loan (SBI) पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई

पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिए गए साधारण स्टेप्स को फॉलो करें और Pashupalan Ke Liye Loan Kaise Le? प्रश्न से छुटकारा पाएं।

Animal Husbandry Loan Apply Online: Process

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी “बैंक “में जाना होगा और वहाँ से आपको “Pashupalan Loan” लिए एक आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब उस आवेदन फॉर्म अपनी “जानकारी को भरें” सभी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात आपको “केवाईसी” करवानी पड़ सकती है।
  • केवाईसी करवाने के लिए आपको इनमे से किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है जिनमे यह कुछ प्रमुख हैं
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक में केवाईसी करवाने के पश्चात कुछ समय बाद ही आपका “लोन स्वीकृत” हो जाता है।
  • पशुपालन लोन को बिना किसी की गारंटी के दिया जाता है।

FAQs

पशुपालन से संबंधित कुछ सरकारी योजनाओं के क्या नाम हैं?

वर्तमान समय में सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएँ चलाई जा रही हैं,जिनमें से कुछ योजनाएँ बहुत ही प्रसिद्ध हैं, जैसे – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री पशुधन बीमा योजना, नाबार्ड कृषि योजना आदि।

एक भैंस पर कितना लोन मिलता है?

एक भैंस पर आपको 40 हजार से लेकर 60 हजार तक का लोन मिलता है।

गाय भैंस खरीदने के लिए कहां आवेदन करें?

आप लोग लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी या किसी बैंक में जाकर गाय व भैंस खरीदने के लिए आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

About Seema Maurya

SHSB, की ओर से आपका हमारे shsb.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Sarkari Yojana से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment