PM Kisan Yojana kyc: PM Kisan KYC Update Online 2024, ऐसे करें KYC मात्र 2 मिनट में

PM Kisan Yojana kyc: क्या आप PM Kisan Yojana का लाभ पाना चाहते है? यदि हाँ तो आप PM Kisan Yojana Registration करके इस योजना मे लाभार्थी बन सकते हैं। लेकिन लाभार्थी बनने के लिए आपको PM Kisan Yojana kyc भी कम्प्लीट करना होगा, जिसके बाद ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आज इस आर्टिकल मे हम PM Kisan Yojana kyc करना और यदि आपका पहले से kyc हो चुका है उसे आप update करना चाहते हैं तो PM Kisan KYC Update Online Process के बारे में भी जानेंगे।

अगर अभी तक आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी नहीं बने हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए PM Kisan Yojana Registration प्रोसेस को देखें और अपना आवेदन कर दें। फिर आप इस योजना का लाभ पा सकेंगे।

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? [फ़रवरी में] आसान तरीका

पीएम किसान केवाईसी (PM Kisan Yojana kyc)

पीएम किसान केवाईसी, पीएम किसान योजना में एक आवश्यक प्रक्रिया है जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि लाभ सही लाभार्थियों तक सीधे उनके आधार-सीडेड बैंक खातों में पहुंचा है या नहीं, PM Kisan Yojana kyc हो जाने के बाद बिचौलियों को खत्म किया जाता है। PM Kisan Yojana के तहत किसानों के लिए ईकेवाईसी करने के तीन तरीके उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से वह अपना PM Kisan Yojana ekyc complete कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana KYC Update Online

ओटीपी आधारित ईकेवाईसी

ओटीपी आधारित ईकेवाईसी को सभी किसान पीएम किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर उन्हे अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा, जिसे पीएम किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप मे दर्ज करके ईकेवाईसी को पूरा किया जा सकता है।

OTP Based eKYC

बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी

ओटीपी आधारित ईकेवाईसी के अलावा किसान बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के जरिए भी अपना kyc कम्प्लीट कर सकते हैं। यह सुविधा सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्रों (एसएसके) के माध्यम से प्रदान की जाती है। यदि आप इस प्रक्रिया से kyc करना चाहते हैं तो आपको किसान बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए अपने आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ अपने किसी नजदीकी सीएससी/एसएसके केंद्र पर जाना होगा। उसके बाद आप अपना kyc करवा सकते हैं।

चेहरा प्रमाणीकरण-आधारित eKYC

चेहरा प्रमाणीकरण-आधारित eKYC के माध्यम से भी बहुत से किसान भाई आपण kyc complete करवाते हैं यह किसानों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके kyc प्रक्रिया को पूरा करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। यदि आप चेहरा प्रमाणीकरण-आधारित eKYC करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद किसान अपना चेहरा स्कैन कर सकते हैं और अपना आधार नंबर दर्ज करके और सहमति प्रदान करके ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं।

PM Kisan KYC Update

यदि आपने पहले कभी अपना PM Kisan KYC कम्प्लीट कर लिया था पर अब आपको PM Kisan Yojana के लाभ पाने में या उन लाभों की सूचना पाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपना PM Kisan KYC Update करने की जरूरत है।

आप PM Kisan KYC Update 2 प्रकार से कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

PM Kisan KYC Update Online 2024

एक तो आप खुद से Online kyc कर सकते हैं, जिसमे आपको ओटीपी आधारित ईकेवाईसी करनी होगी जिसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप की जरूरत पड़ेगी। और फिर आप नीचे बताए गए तरीके से अपना PM Kisan KYC Update कर पाएंगे।

PM Kisan KYC Update Offline 2024

यदि आपको PM Kisan KYC Update Online करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपको बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी करनी चाहिए इस प्रक्रिया में आपको किसान बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए अपने आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ अपने किसी नजदीकी सीएससी/एसएसके केंद्र पर जाना होगा। और उसके बाद आप अपना kyc करवा पाएंगे। PM Kisan KYC Update Offline का यह एक अच्छा तरीका है।

How to Update PM Kisan eKYC Online? (or) Complete New KYC

PM Kisan KYC Update करने व नया kyc करने के लिए दिए गए इन साधारण स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। या यहां क्लिक करें
  2. अब अपना “आधार नंबर” दर्ज करें.
  3. आधार नंबर दर्ज करने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करें।
  4. अब जो मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है वह मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें” विकल्प पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक सत्यापन कोड भेजा जाएगा।
  6. मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी पोर्टल पर दर्ज करें, फिर “सब्मिट फॉर ऑथ” बटन पर क्लिक करें।
  7. अब आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. अब आपका पीएम किसान केवाईसी अपडेट पूरा हो चुका है।

PM Kisan E-KYC Status 2024

यदि आपने अपना kyc complete कर लिया है और अब आप अपना PM Kisan E-KYC Status देखना चाहते हैं तो मै आपको बताना चाहूँगा कि किसी भी माध्यम से ईकेवाईसी पूरा करने के 24 घंटे बाद ही स्थिति लाभार्थी की जांच करी जा सकती है।

PM Kisan E-KYC Status 2024 में जाँचने के लिए आपको किसान पीएम किसान पोर्टल या किसान ईमित्र (पीएम किसान एआई चैटबॉट) की सहायता से केवाईएस मॉड्यूल के माध्यम से अपनी PM Kisan E-KYC Status तक पहुंच सकते हैं।

About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment