PM-WANI Yojana Apply Online 2024: पीएम वाणी योजना पर अनलिमिटेड इंटरनेट पाने के लिए यहाँ करे आवेदन

PM WANI Yojana – क्या आप भी फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं यदि हां तो अभी करें PM-WANI Yojana Apply Online जिसके पास से आप वाई-फाई के जरिए मात्र ₹5 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे.

PM-WANI Yojana Apply Online

जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि मौजूदा समय में इंटरनेट का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में गवर्नमेंट आफ इंडिया ने एक स्कीम चलाई है जिसका नाम है PM-WANI Scheme जिसके तहत लोगों को वाई-फाई के जरिए कम कीमत पर या यूं कहें कि मुफ्त में इंटरनेट चलाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

अगर आपको भी अभी तक पीएम वाणी योजना के बारे में जानकारी नहीं थी तो आज इस आर्टिकल में हम पीएम वाणी योजना से जुड़े हर पहलू पर बात करने वाले हैं और साथ ही पीएम वाणी स्कीम बेनिफिट कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में भी जानने वाले हैं और इसके फायदे लेने के लिए हमारे पास कौन-कौन सा दस्तावेज होने चाहिए यह सब जानने के बाद हम PM-WANI Yojana Apply Online करके इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे.

पीएम वाणी योजना के तहत फ्री में इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए तरीके से पीएम वाणी योजना अप्लाई ऑनलाइन का प्रक्रिया अपनाएं.

PM WANI Yojana Overview

योजना का नामPM WANI Wifi Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाभारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी
पीएम वाणी योजना का शुभारंभ৯ ডি9 दिसंबर 2020 को
लाभार्थियोंभारत का हर नागरिक
उद्देश्यसार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन शुल्कमुफ़्त (Free)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmwani.gov.in/wani
PM-WANI Yojana

पीएम-वाणी योजना क्या है

जैसा कि हमने बात करी इंटरनेट की जरूर की तो हर इंसान को आज इंटरनेट की आवश्यकता है जिसके लिए हमें डॉन पैसे खर्च करने होते हैं लेकिन जिओ कंपनी के द्वारा इंटरनेट सेवा को कम से कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाया गया और शुरुआत में तो जिओ कंपनी ने इंटरनेट सेवा मुफ्त में प्रदान कराई थी से कुछ पैसे का रिचार्ज जरूरी कर दिया गया लेकिन अभी हाल ऐसा है की हर महीने हमको और आपको इंटरनेट चलाने के लिए कुछ पैसे देने होते हैं.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई जिसका नाम रखा गया पीएम वाणी योजना जिसके तहत हर पब्लिक स्थल पर वाई-फाई की सेवा प्रदान की जाएगी जहां पर नागरिकों को फ्री में वाई-फाई के द्वारा इंटरनेट की जाएगी और उन्हें इसके लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे.

इस योजना के तहत कारोबारी लोगों को या बिजनेसमैन लोगों को भी इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन ₹5 का रिचार्ज करके अनलिमिटेड इंटरनेट का मिलेगा.

इस योजना को शुरू करने के बाद बहुत सारे युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का एक छोटा-मोटा दुकान जो डाटा सेंटर नाम से होगा वह भी अच्छी कमाई कर पाएगा.

इसलिए अगर आप भी पीएम वाणी योजना में शामिल होकर फ्री वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको PM-WANI Yojana Apply Online कर देना चाहिए. लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि पीएम वाणी वाई-फाई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कैसे कंप्लीट करना है तो इसके लिए हम आगे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं.

PM WANI योजना का उद्देश्य

पीएम वाणी योजना शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य है लोगों को कम कीमत पर या फ्री में इंटरनेट प्रदान करना इसके अलावा अन्य उद्देश्य भी देख सकते हैं-

  • पीएम बात नहीं योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलना.
  • सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक की सेवा के लिए फ्री में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना.
  • पीएम वाणी योजना के अंतर्गत भारत के छोटे उद्योगपति और व्यावसायिक लोग भी कम कीमत पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

PM-WANI WiFi Registration Process

यदि आप PM-WANI WiFi Registration करना चाहते हैं तो आपको होना चाहिए क्योंकि इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता पात्रता निर्धारित की गई है जिसे आपको पूर्ण करना होगा जिसके बाद आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करके फ्री इंटरनेट सेवा का फायदा ले पाएंगे.

PM-WANI Yojana Beneficiary

पीएम वाणी योजना का लाभ भारत के हर नागरिक को मिल सकेगा लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है अगर आप सरकार द्वारा निर्धारित की गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूर्ण करते हैं तो आप भी मुफ्त इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

PM-WANI Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को दूरसंचार विभाग में भी पंजीकरण करना अनिवार्य है.
  • पीएम वाणी योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

PM-WANI Yojana Apply Online

पीएम वाणी योजना अप्लाई ऑनलाइन 2024 में करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें-

  • सबसे पहले आवेदक को पीएम वाणी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmwani.gov.in/wani पर जाना होगा.
  • होम पेज पर PDO Portal विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां Enquiry Form दिखाई देगा.
  • अब आपको इंक्वारी फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है.
    • अपना नाम, पता पिन कोड के साथ, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी, और अन्य जानकारी भरे.
  • इंक्वारी फॉर्म भरने के बाद Accept विकल्प पर टिक लगाई और कैप्चा भर के Submit करें.
  • अब आपके बताए गए पिन कोड के अनुसार अभी क्षेत्र में PDOA Portal होंगे उनकी संख्या दिखाई देगी.
  • अब आपको उसे PDOA Portal में जाना होगा जो आपके सबसे निकटतम है और वहां जाकर आप उनसे संपर्क करके PM-WANI Scheme के तहत फ्री इंटरनेट के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

PM-WANI Yojana Official Website

Yojana NameOfficial Website Link
PM-WANI YojanaClick Here
Home-PageClick Here
PM-WANI Yojana
About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment