Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024: नाम जुड़ना शुरू, खाद्य सुरक्षा पोर्टल nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan लिस्ट

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से लाभ पाने वाले नागरिकों को यह जानकार बेहद खुशी उत्पन्न होगी कि सरकार द्वारा Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल @nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan को फिर से शुरू किया गया है।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024

nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan में नाम शामिल करने से संबंधित जानकारी दी गई है जैसे- राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए कौन पात्र है? और खाद्य सुरक्षा योजना में नाम शामिल करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आज के इस आर्टिकल में इस योजना के अंतर्गत बताया गया है ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानकारी पा सकें और इस योजना का लाभ आप घर बैठे पा सकें। इस आर्टिकल को आप विस्तार से पढ़ें ताकि आपकी समझ में आ सके।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नामRajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024 (खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान)
योजना का नामराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभ2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं
अपडेट2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
खाद्य सुरक्षा पोर्टलFood Department Rajasthan Jaipur (nfsa.gov.in)
होम पेज पर जाएंक्लिक करें

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024

हमारे भारत सरकार द्वारा सन 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को पारित किया गया था जिसके अनुसार निम्न आय वर्ग के परिवार गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न पा सकें और अपना जीवन यापन कर सकें और जिसके अनुसार प्रति नागरिक को क्रमशः ₹3, ₹2, ₹1 प्रति किलो के हिसाब से गेहूं चावल व मोटे अनाज कम कीमतों पर वितरण कराये जायेगे।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के माध्यम से एक व्यक्ति को 5 किलोग्राम प्रति महीना खाद्यान्न पा सकता है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का लाभ व्यक्तियों को राशन कार्ड के द्वारा मिलेगा।

खाद्य सुरक्षा राजस्थान पात्रता

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए आवेदक को निम्न निर्देशों का पालन करना होगा और इसके पश्चात Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • आवेदक को राजस्थान का “स्थाई रूप से निवासी” होना जरूरी है।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी व्यक्ति “सरकारी कर्मचारी” नहीं होना चाहिए और “सरकारी संस्था” मे कार्य न करता हो।
  • इंदिरा गांधी “राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना” के लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी नरेगा योजना में 100 दिन काम कर चुके कामगार
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक
  • लघु श्रमिक व सीमांत किसान या छोटी कृषि वाले किसान
  • अन्नापूर्णा योजना के अंतर्गत लाभार्थी
  • पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक
  • पंजीकृत श्रमिक मजदूर
  • कठोड़ी जनजाति के परिवार

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Document

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Khadya Suraksha Yojana में आवदेन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  • आवेदक के पास “खाद्य सुरक्षा योजना” का आवेदन पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक का “आधार कार्ड” होना चाहिए।
  • आवेदक के पास “राशन कार्ड” होना चाहिए।
  • आवेदक का “आधार कार्ड” होना चाहिए।
  • आवेदक का “भामाशाह कार्ड/जनाधार कार्ड” होना चाहिए।
  • आवेदक का “वोटर आईडी कार्ड” होना चाहिए।
  • आवेदक की “पासपोर्ट साइज फोटो” होनी चाहिए।
  • आवेदक का “मोबाइल नंबर” होना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान (nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan)

राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान की सरकार की आधिकारिक खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जारी की गई है। खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड लिस्ट योजना में आप अपना नाम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।Rajasthan Khadya Suraksha Yojana की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है और आप उस लिंक पर क्लिक करके सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana से संबंधित सभी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है और अधिक जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना

अगर आप अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में देखना चाहते हैं तो आपको Rajasthan Khadya Suraksha Yojana में खाद्य सुरक्षा पोर्टल nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan सर्च करना होगा।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana में नाम ऐसे देखें

  • Rajasthan Khadya Suraksha Yojana की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in के होम पेज पर जाएं।
  • आपको शहर या ग्रामीण में से कोई भी एक को चुनना है और इसके बाद जिला चुनना है और फिर अंत में पंचायत समिति को चुनना है।
  • अब आपको पंचायत समिति का नाम चुनने के पश्चात अपने नाम को सर्च कर सकते हैं और राशन कार्ड नंबर भी सर्च कर सकते हैं।
  • अब राशन कार्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी और आप अपना नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में देख सकते हैं।
  • अब आप जन सूचना पोर्टल के माध्यम से अन्य जानकारी भी पा सकते है
    • जैसे राशन कार्ड के बारे में जानकारी
    • अपनी पंचायत की उचित मूल्य की दुकान के बारे में जानकारी
    • अपनी पंचायत के सभी सदस्यों के राशन कार्ड के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान फॉर्म PDF

अगर आप खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान फॉर्म PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप दिए गए PDF Download बटन पर क्लिक करके खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म PDF प्राप्त कर सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म PDF

FAQs

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए कौन पात्र है?

आवेदक राजस्थान का स्थाईरूप से निवासी होना चाहिए और उसके परिवार मे कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए .

खाद्य सुरक्षा में कैसे जुड़े?

खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखकर संबंधित एसडीएम को ज्ञापन देना होगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों के लिए नाम जुड़वाने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। एसडीएम की जांच के पश्चात ही आवेदक को खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र या अपात्र घोषित किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा का क्या लाभ है?

खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को एक व्यक्ति पर 5 किलोग्राम गेहूं ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से चावल मिलेगे ताकि गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान हो सके।

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें?

खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और जन उपयोगी सूचनाओं में राशन कार्ड पर क्लिक करें। अब पुनः प्रयास राशन कार्ड वितरण के विवरण को देखें। और अब आप अपना नाम, जिला, क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक, पंचायत, गांव इत्यादि लिखकर खोजें। अब खाद्य सुरक्षा की लिस्ट आपके सामने आएगी। अब आप अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड के विवरण को देख सकते हैं।

राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में कैसे जोड़े?

राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए आवेदक को अपने जिले के खाद्य विभाग के कार्यालय में या अपने गांव के नजदीकी ई-मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जायेगा।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान सरकार द्वारा पारित की गई योजना है जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को न्यूनतम खाद्यान्न की आपूर्ति कराना है। इस योजना के लिए आप अपने किसी नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About Seema Maurya

SHSB, की ओर से आपका हमारे shsb.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Sarkari Yojana से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

4 thoughts on “Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024: नाम जुड़ना शुरू, खाद्य सुरक्षा पोर्टल nfsa.gov.in Ration Card Rajasthan लिस्ट”

  1. मैडम नमस्कार
    मैडम
    मेरी पुत्रवधू के पिता का राशनकार्ड खाद्य-सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा हुआ है और वो लड़की शादी होकर मेरे घर आईं है मेरा नाम का राशनकार्ड खाद्य-सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ है तो इसका नाम मेरे राशनकार्ड में केसे जुड़वाएं

    Reply
    • नमस्कार जी सबसे पहले आपको अपने कोटेदार से इस विषय पर जानकारी लेनी होगी। उसके बाद अपने ब्लॉक मे जाकर खाद्य रसद विभाग मे नाम जोड़ने के लिए (जिसका नाम जुड़वाना है) दस्तावेज जिसमे मुख्यतः आधार कार्ड देना होगा और वह नाम जोड़ने के लिए अप्लाइ कर देंगे।

      Reply
        • नमस्कार जी सबसे पहले आपको अपने कोटेदार से इस विषय पर जानकारी लेनी होगी। उसके बाद अपने ब्लॉक मे जाकर खाद्य रसद विभाग मे नाम जोड़ने के लिए (जिसका नाम जुड़वाना है) दस्तावेज जिसमे मुख्यतः आधार कार्ड देना होगा और वह नाम जोड़ने के लिए अप्लाइ कर देंगे।

          Reply

Leave a Comment