[2024] राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें? जाने आसान प्रक्रिया

बहुत सारे ऐसे लोग भी अभी हैं जिनके राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं और उन्हें राशन कार्ड स्कीम का कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है लेकिन वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका हाल फिलहाल में हुई राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया में नाम करने की आशंका है और वह सभी लोग राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें यह जानना चाहते हैं.

Ration Card Suchi Me Apna Naam Kaise Dekhen

ताकि नई जारी की गई राशन कार्ड सूची में नाम देखकर यह सुनिश्चित कर सके कि उनको आगे भविष्य में राशन मिलने वाला है अथवा नहीं, तो चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है मैं अभी आप लोगों को बहुत ही आसान प्रक्रिया बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल पर घर बैठे राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे.

राशन कार्ड की वेबसाइट nfsa.gov.in के जरिए आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन पर राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख पाएंगे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया यहां दी गई है जिसमें आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर ही राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख पाएंगे.

1. Ration Card की वेबसाइट खोलें

राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.

2. Ration Card Details को चुनें

राशन कार्ड की अधिकार की वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ऊपर कोने में मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद राशन कार्ड डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करें.

3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने राज्य का नाम खोज कर सेलेक्ट करना है.

4. अपना District सेलेक्ट करें

अब आपके राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे उसमें से आपको अपना जिला चुनना है।

5. अपने Local Body / Block चुनें

अब आपके सामने आपके जिले की बहुत सारी ब्लॉक या तहसील के नाम दिखाई देंगे जिसमें से आपको अपना लोकल बॉडी या ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है।

6. अपने राशन दुकान का नाम चुनें

अब आपके ब्लॉक में जितने भी कोटेदार होंगे उनके नाम दिखाई देंगे और साथ ही उनके एफसी कोड भी दिखाई देंगे आपको अपने कोटेदार का नाम सेलेक्ट करना है।

7. राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें

अब आपके सामने राशन कार्ड सूची खोलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं आप चाहे तो इसे ऊपर डाउनलोड पीडीएफ वाली बटन पर क्लिक करके पीएफ के माध्यम से अपने फोन में या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।

राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए राज्यवार लिंक

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं इसके अलावा नीचे दी गई राज्यों की सूची पर अपने राज्य को सेलेक्ट करके भी आप राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

State Wise राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Assam (असम)Manipur (मणिपुर)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Meghalaya (मेघालय)
Bihar (बिहार)Mizoram (मिजोरम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Odisha (उड़ीसा)
Delhi (दिल्ली)Punjab (पंजाब)
Gujarat (गुजरात)Rajasthan (राजस्थान)
Goa (गोवा)Sikkim (सिक्किम)
Haryana (हरियाणा)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Telangana (तेलंगाना)
Jharkhand (झारखंड)Tripura (त्रिपुरा)
Kerla (केरल)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Karnataka (कर्नाटक)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Maharashtra (महाराष्ट्र)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Ration Card State Wise List

राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

1. राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?

राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें अन्यथा  Ration Card List PDF 2024 पर क्लिक करें।

2. नई राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आया है क्या करें?

यदि आपका नाम नई राशन कार्ड सूची में नहीं आया है तो आपको Ration Card Online Apply करना होगा। जिसके लिए आप अपने कोटेदार से भी संपर्क कर सकते हैं।

3. नई राशन कार्ड सूची से नाम कट गया है क्या करें?

यदि आपका नाम नई राशन कार्ड सूची से कट गया है तो इसके 2 मुख्य कारण हो सकते हैं जिसमे पहला की आपने अपने Ration Card ekyc नहीं कराई होगी या फिर आप राशन पाने के पात्र लाभार्थी नहीं होंगे। अगर कारण पहला वाला है तो आपको अपना kyc करवा लेना चाहिए। दूसरा कारण होने पर आपको अपने कोटेदार से संपर्क करना होगा।

About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment