नए राशन कार्ड के लिए अब इतना इनकम होना जरुरी, ज्यादा इनकम होने पर नहीं बनेगा राशन कार्ड

Ration Card New Rules – यदि आप भी बनवाना चाहते हैं अपना नया राशन कार्ड तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि अब नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कितना इनकम जरूरी है और कितनी इनकम होने पर आपका राशन बन सकता है और कितनी इनकम होने पर आपका राशन कार्ड नहीं बन सकता है.

Ration Card New Niyam Kya Hai
ration card new rules

हाल फिलहाल में मंत्रिमंडल कैबिनेट बैठक में सैद्धांतिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नए राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता नियम जारी किए गए हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डेढ़ लाख रुपए से काम और शहरी क्षेत्र में ₹200000 से काम की वार्षिक इनकम पर ही नए राशन कार्ड जारी किए जा सकते हैं इसके अलावा साढे तीन एकड़ से कम वेटलैंड और 7:30 एकड़ से कम ड्रीलैंड का मालिक ही नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

यदि किसी के पास ऊपर बताई गई पात्रता से अधिक जमीन या आए हैं तो उनका नया राशन कार्ड बना बहुत मुश्किल है इसके अलावा और Ration Card New Niyam Kya Hai उनके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

तेलंगाना की कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

राशन कार्ड बनने से संबंधित पात्रता नियम को नागरिक आपूर्ति मंत्री इन उत्तम कुमार रेड्डी और साथ ही सब कमेटी का नेतृत्व करते हुए पहले सचिवालय बैठक में सैद्धांतिक रूप से कुछ नए नियमों को लागू करने का निर्णय लिया है.

कैबिनेट बैठक में मंत्री जी ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए राशन कार्ड प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही अन्य राज्यों के राशन वितरण प्रणाली को सीखने के भी इच्छुक हैं हमने अधिकारियों की एक टीम पहले ही गठित करके अन्य राज्यों में राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया और पात्रता मांडना का अध्ययन करवाया था.

पुराने राशन कार्ड धारकों के पास होगा चयन का विकल्प

जो राशन कार्ड धारक किसी अन्य राज्य में रहते थे या कमाई के लिए गए हुए थे जहां उनका अपना राशन कार्ड बना हुआ था लेकिन अब वह तेलंगाना राज्य में वापस आ गए हैं तो उनका नया राशन कार्ड बनाने में सरकार द्वारा पूरी छूट दी जाएगी और वह अपना नया राशन कार्ड बनवा सकेंगे.

कैबिनेट बैठक में तेलंगाना के गठन के बाद अभिभाजित राज्य के समय मौजूद 91 लाख 68231 राशन कार्ड रद्द होने और आंध्र प्रदेश में चले जाने के कारण घटकर 89 लाख 219007 रह गए थे जिसके बाद 2016 से 2023 तक 647479 नए राशन कार्ड जारी किया गए थे लेकिन अब 598000 कार्डों को हटा दिया गया है.

राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने के लिए मिले 11.33 लाख आवेदन

मंत्रिमंडल की बैठक में राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने के लिए मिले आवेदनों के बारे में भी बताया गया जिसमें नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन किए गए थे यह कुल आवेदन 11.33 लाख तक हैं इसके अलावा नए राशन कार्ड बनवाने के लिए अभी भी 10 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जो 31.60 लाख यूनिट को कर करते हैं.

About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment