Sarkari Ujala Yojana 2024 LED बल्ब पाए मात्र रु10 में

1. योजना का नाम - ग्राम उजाला योजना (Sarkari Ujala)

2. लाभ - 10 रूपये में LED बल्ब प्रदान करना और 320 रुपये में मिलने वाला एलईडी बल्ब मात्र 70 रुपये में प्रदान करना।

3. ऊर्जा बचत में सबसे अधिक योगदान घरेलू रोशनी में कम खपत होने वाली ऊर्जा का है।

4. कम बिजली खर्च करके 9 वाट का एलइडी बल्ब 100 वाट के बल्ब के बराबर ही रोशनी प्रदान करता है।

5. गवर्नमेंट उजाला योजना के अंतर्गत 18 मार्च 2016 तक (EESL) ने देश के 125 शहरों में 8 करोड़ से भी ज्यादा एलईडी बल्ब को वितरित किया है।

6. इस LED बल्ब में सरकार द्वारा 3 साल तक फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी भी होती है।

7. 20 हजार मेगावाट लोड की बचत इस योजना के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले led bulb के इस्तेमाल करने से संभव होगी।

8. इस उजाला योजना 2020 के अंतर्गत प्रतिवर्ष 9 करोड़ बल्ब को वितरित किया जाएगा।

9. Gramin Ujala Yojana 2024 के तहत LED बल्ब मात्र 10 रूपये में पाने के लिए बटन पर क्लिक करें।