PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number: Aadhar Card से चेक करें PM Kisan Status, देखें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number: यदि आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana मे आवेदन कर चुके हैं तो आपको पता ही होगा कि यह योजना देशभर में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 5 सालों से चलाई जा रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फ़रवरी 2019 मे शुरू किया था। जिसके तहत अभी तक कुल 15 किस्तें किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई जा चुकी हैं और अब PM Kisan 16th installment भी 28 फ़रवरी 2024 को जारी की जा चुकी है

PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number

यदि आप PM Kisan 16th installment के बारे में अपने फोन पर ही जानना चाहते हैं की आपके नाम पर PM Kisan Samman Nidhi का पैसा आया या नहीं, तो आप PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number से भी चेक कर सकते हैं इस प्रक्रिया मे आपके आधार नंबर की जरूरत पड़ने वाली है और इसके अलावा आप अपने बैंक मे जाकर भी पैसा आया या नहीं जान सकते हैं। इस आर्टिकल मे हम Aadhar Card से PM Kisan Payment Status चेक करना सीखेंगे।

PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number

आधार नंबर की सहायता से PM Kisan 16th installment जाँचने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहां आपको PM Kisan Beneficiary Status लिंक खोलना होगा, तब जा कर आप Aadhar Card से Check कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।

PM Kisan Samman Nidhi check by Aadhaar Number

PM Kisan 16th installment की जांच करने के लिए इन साधारण चरणों का पालन करें:

  1. PM Kisan 16th installment देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. आपके सामने होमपेज खुलेगा।
  3. अब नीचे “FARMERS CORNER” में स्क्रॉल करें।
  4. इस सेक्शन में “Know Your Status” दिखेगा, उस विकल्प पर क्लिक कर दें।
  5. आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां ऊपर दिए गए विकल्प “Know Your Registration Number” पर क्लिक करें।
  6. अब फिर एक नया पेज खुलेगा जहां पर अपने आधार नंबर को दर्ज करें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  7. OTP को भर दें।
  8. इसके बाद, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  9. अब स्टेप नंबर 4 पर वापस जाएं।
  10. उस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड को भरें और “Get Data” पर क्लिक करें।
  11. अब स्क्रीन पर PM Kisan 16th installment की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।

इस तरह आप आधार कार्ड की मदद से आपके खाते में पैसा आया है या नहीं चेक कर सकते हैं, और साथ ही यह भी देख सकते हैं कि आपको अब तक PM किसान सम्मान निधि की कितनी किस्त मिल चुकी है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं क़िस्त जारी हो चुकी है, यदि आपके खाते में अभी तक इस किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे जल्द से जल्द अपना e-KYC पूरा कर लें, अन्यथा हो सकता है आपकी किस्त अटक जाए।

PM Kisan क़िस्त जारी होने की तिथि

InstallmentDate
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
17th Installment जारी होने की तिथियहाँ देखें

PM Kisan Samman Nidhi से जुड़े सभी आर्टिकल

PM Kisan Beneficiary List 2024
PM Kisan Registration 2024
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? [फ़रवरी में] आसान तरीका
PM Kisan Status Check 2024
PM Kisan Beneficiary Status‎ List
PM Kisan Samman Nidhi check by Aadhaar Number
PM Kisan KYC Last Date Apply Online
PM Kisan Correction 2024: Update Name, Bank Account Details
PM Kisan Yojana kyc: PM Kisan KYC Update Online 2024, ऐसे करें KYC मात्र 2 मिनट में
Kisan Samman Nidhi Home Page

FAQs

PM किसान स्टेटस देखने की जरूरत क्यों पड़ती है?

यदि आप अपने PM Kisan प्रोफाइल से जुड़े किसी भी पहलु को देखना चाहते हैं तो PM किसान स्टेटस देखकर आपको पता चल जाएगा, कि आपको अब तक कितनी क़िस्त मिली चुकी हैं, और आपका नाम लाभार्थी सूची में है, या नहीं.

क्या आधार कार्ड से PM किसान स्टेटस चेक कर सकते हैं?

हाँ, आप अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से अपने PM Kisan Status को चेक कर सकते हैं.

मैं अपना PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चूका हूँ, अब मैं अपना PM Kisan Status कैसे चेक कर सकता हूँ?

रजिस्ट्रेशन नंबर भूल जाने की स्थिति में आधिकारिक वेबसाईट पर “Know Your Registration Number” की सहायता से आप अपने आधार कार्ड की मदद से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं और फिर अपने PM Kisan स्टेटस को देख सकते हैं.

About KisanSammanNidhiTeam

KisanSammanNidhiTeam, की ओर से आपका हमारे kisansammannidhi.in ब्लॉग में स्वागत है। हमरे इस ब्लॉग पर आपको Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सभी जानकारी और लैटस्ट Updates मिलेंगी इसके साथ-साथ यहाँ आपको सभी सरकारी योजना की सटीक जानकारी मिलेगी, कोन सी नई योजना शुरू की गई है और किस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram व Whatsapp Group को जॉइन करें। धन्यवाद!

Leave a Comment